स्वतंत्र अवाज विशेष
भाजपा के संकल्प पत्र पर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कसा तंज.. कहा- भाजपा वादा करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती..
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया गया केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया, जिस पर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने तंज कसते हुए बयान दिया है.. ग्रामीण जिला अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है कि, 15 साल में प्रदेश को कई दशक पीछे ले जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग आज प्रदेश के किसानो बेरोजगारों युवाओं और महिलाओं से वादा कर रहे हैं, जबकि उनका किया गया वादा वह कभी भी पूरा नहीं करते हैं प्रदेश सरकार ने जिस तरह 5 साल में छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसान के लिए काम किया है वह अपने आप में कीर्तिमान है, बेरोजगारी भत्ता से लेकर किसानों को सम्मान देने गांव गरीब को रोजगार मुहैया कराने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में मिसाल बनकर उभरी है, भारतीय जनता पार्टी आज बोनस देने का वादा कर रही है लेकिन 2017-18 में किसानों को बोनस नहीं दिया था, केंद्र की मोदी सरकार ने 2014 में 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी के खाते में पैसे नहीं आए हैं.. ऐसे में किस मुंह से भारतीय जनता पार्टी आज छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा कर रही है जबकि प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है..