स्वतंत्र अवाज विशेष
सीपत क्षेत्र में अवैध शराब कोचियो पर आबकारी विभाग की कार्रवाई.. 74 लीटर महुआ शराब और 2500 किलो महुआ लाहान जप्त..
बिलासपुर के आबकारी विभाग ने सीपत क्षेत्र में अवैध शराब का विक्रय करने वाले कोचियों पर कार्रवाई करते हुए 74 लीटर कच्ची शराब और 2500 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त किया है.. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा बीते दिन सीपत क्षेत्र मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई.. इस दौरान 5 प्रकरणों में आबकारी की टीम ने 74लीटर कच्ची शराब एवं 2500 किलोग्राम महुआ लाहान समेत 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, कार्रवाई में विभाग ने 02 अजमानतीय और 03 जमानतीय प्रकरण दर्ज किया है.. कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. कल्पना राठौर, छबि पटेल एवं आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज तथा स्टाफ़ मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक प्रकाश ठाकुर प्रभुवन बघेल साथ रहे..