सड़क पर लगे रेलिंग, लोहे के एंगल कबाड़ के रूप में बढ़ा रहे कबाड़ी की शोभा.. सिरगिट्टी पुलिस के आंख के सामने कबाड़ी का बेखौफ काम..

बिलासपुर– जिले में कबाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश के बाद अलग अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कबाड़ियों की धर पकड़ की जा रही है, इतना ही नहीं कबाड़ियों को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन सिरगीट्टी थाना क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ियों की फौज खड़ी नजर आ रही है, दरअसल सिरगिट्टी के बन्नाक चौक के पास स्थित श्मशान घाट के सामने फारूक कबाड़ी के गोदाम/दुकान में शहर के सड़कों से गायब लोहे रेलिंग पाइप एंगल खुलेआम खपाने का काम किया जा रहा है..
दरअसल इन दिनों सिरगिट्टी क्षेत्र में कबाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, श्मशान घाट के सामने स्थित फारुख कबाड़ी के दुकान में बड़ी संख्या में लोहे का अवैध कबाड़ बड़ी गाड़ियों में आधी रात को राजधानी रायपुर भेजा जा रहा है.. इतना ही नहीं क्षेत्र में कबाड़ एकत्रित करने और ठेलो के जरिए कबाड़ियों को अलग अलग क्षेत्रों में भेजकर रेकी करवाने का काम भी किया जा रहा है.. और इसी वजह से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है.. सिरगिट्टी थाना की पेट्रोलिंग गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, बावजूद इसके कबाड़ी पर लगाम लगाने के बजाएं संरक्षण देने का काम किया जा रहा है, एक ओर दूसरे थानेदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा चलाएं जा रहे प्रहार अभियान को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे है, दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों में कबाड़ियों और पुलिस के उजागर रिश्ते सिरगिट्टी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाने के लिए काफी है.. उम्मीद है कि सिरगिट्टी के थानेदार क्षेत्र में फैले कबाड़ियों के साम्राज्य को खत्म कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य करेंगे..