स्वतंत्र अवाज विशेष
जब पहुंची आबकारी की टीम तो अवैध शराब माफियाओं के बीच मचा हड़कंप.. सीपत और रतनपुर में आबकारी टीम की कार्रवाई..
बिलासपुर– जिले की आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई से अवैध महुआ शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है, जिले के अलग अलग क्षेत्रों में टीम द्वारा लगातार धर पकड़ की कार्रवाई की जा रही है, आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के निर्देश के तारतम्य एवं बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन और प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी की टीम ने जिले के सीपत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेकर और रतनपुर से शराब बनाने और विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 89 लीटर महुआ शराब जप्त किया है और 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.. आबकारी की टीम ने टेकर रामेश्वर औधेलिया से 59 लीटर महुआ शराब और नवापारा हाइवे रोड रतनपुर से 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की.. कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला और ऐश्वर्य मिंज का विशेष योगदान रहा..