स्वतंत्र अवाज विशेष
अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पर एकत्रित हुए रेडियोलॉजिस्ट.. इस वर्ष सिम्स में 10862 मरीजों का हुआ सी.टी. स्कैन, सीटी गाइडेड बायोप्सी..
बिलासपुर- 8 नवम्बर 2024 को अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर सिम्स मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ रमणेश मूर्ती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ जार्ज मैक्लीन खाखा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्रसन्न सिंह के उपस्थिति में बिलासपुर सिम्स सहित ज़िला चिकित्सालय बिलासपुर, राज्य मानसिक चिकत्सालय बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, लोकप्रिय सोनोग्राफी सेंटर बिलासपुर, हाई टेक सोनोग्राफी सेंटर बिलासपुर, लाइफ केअर हॉस्पिटल बिलासपुर, संजीवनी हॉस्पिटल बिलासपुर, पी बी के डायग्नोस्टिक सेंटर बिलासपुर, ओम डायग्नोस्टिक सेंटर बिलासपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली कोरबा सहित बिलासपुर जिले के अनेक निजी व शासकीय संस्थानों से सैकड़ो कर्मचारियो व रेडियोलॉजिस्ट उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होकर एक्सरे के आविष्कार कर्ता जर्मन फिजिसिस्ट सर विल्हेम कोनराड रांजन के दूरदर्शी अविष्कार जो मानव जीवन के रक्षा के लिए कितना वरदान साबित हो रहा है पर चर्चा कर धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम मनाये, कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियो व चिकित्सकों को डॉ रमणेश मूर्ति अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर, डॉ लखन सिंह चिकत्सा अधीक्षक सिम्स ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी,डॉ जार्ज मैक्लीन खाखा ने संबोधित किया तथा नरेन्द्र दुबे व अमरु साहू ने संचालन किया.. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आर के सिंह ,डॉ अनीश देशकर, डॉ, शोभा शुक्ला, डॉ, जॉर्ज मैक्लीन खाखा, डॉ प्रसन्न ,डॉ राहुल जायसवाल ,डॉ मनोज सोमनानी का योगदान रहा..
इस वर्ष में सिम्स चिकित्सालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में 10862 मरीजों का सी.टी. स्कैन व सीटी गाइडेड बायोप्सी कर कैंसर ,ट्यूमर, व लकवा के मरीजों का जाँच व उवचार में मदद मिला है वही टी बी मरीजों का जाँच व पहचान में अस्थमा और न्यूमोनिया के मरीजों का पहचान में आई वी पी जांच से किडनी की बीमारी का पता लगाने में, एच एस जी जाँच से महिलाओं के बांझपन का पता लगाने, अतड़ियो की बीमारियों के लिए बेरियम जाँच तथा एक्सीडेंट व दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का रेडियोलॉजी जाँच कर टूटी हड्डियों की जांच कर जान बचाने में मददगार साबित हुआ है, लगभग 62578 मरीजों का एक्सरे जांच हुआ.. वही ज़िल चिकित्सालय बिलासपुर में लगभग 10863 मरीजो का एक्सरे जांच हुआ तथा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में लगभग 1000 मरीजो का एक्सरे जांच हुआ है अपोलो हॉस्पिटल में लगभग 40 हजार एक्सरे व 15 हजार सीटी स्कैन जांच का लाभ मरीजों ने उठाया है..