बिलासपुर

तीन महीने का राशन हितग्राहियों के घर के बजाएं जा रहा दलाल और व्यापारियों के गोदाम.. जनता के राशन को दुकानदार बेच रहा व्यापारी को.. शनिचरी बाजार के व्यापारी का खेल..

बिलासपुर– प्रदेश सरकार द्वारा चावल तिहार मानकर गरीबों का पेट भरने के लिए 3 माह का राशन एकमुश्त शासकीय उचित मूल्य दुकान से जनता को दे रही है लेकिन जनता के हक के चावल पर डाकेबाजी करने से दुकानदार पीछे नहीं हट रहे है, वहीं शहर के चावल व्यापारी भी पीछे के दरवाजे से पीडीएस के चावल की खरीदफरोख्त कर शासन के महत्वाकांक्षी योजना को चुना लगाने से बाज नहीं आ रहे है.. शहर के सुभाष नगर इलाके में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा जनता को बांटने वाले राशन को गोदाम से निकालकर शनिचरी बाजार में स्थित गोविंद व्यापारी के गोदाम में पलटी करने का वीडियो सामने आया है..

श्री गणेश प्राथमिक सहकारिता उप. समिति के विक्रेता द्वारा गोदाम से चावल निकालकर ऑटो के माध्यम से गोविंद (निश्चय) ट्रेडर्स के व्यापारी के गोदाम से में एकत्रित किया जा रहा है, जहां से इसे खपाने का काम किया जाता है.. पीडीएस के खेल में दुकानदारों और दलालों समेत व्यापारी पूरी सिंडिकेट बनाकर काम करते है, ऑटो के ड्राइवर ने इस बात की जानकारी देते हुए मौखिक रूप से बताया था कि, दुकानदार जनता के राशन को खरीदने और गबन करने के बाद उसे व्यापारी और दलालों के माध्यम से बेचता है इस सिंडिकेट के जानकारी खाद्य निरीक्षक को भी होती है स्थानीय थाने की पुलिस भी इससे अंजान नहीं है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जबकि इस मामले को लेकर बिलासपुर के पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले खाद्य विभाग को शख्त निर्देश दिए थे,

जून माह में बीपीएल और एपीएल राशनकार्ड हितग्राहियों को जून जुलाई ओर अगस्त का राशन एकमुश्त दिया जा रहा है.. जून को बाद जुलाई में भी राशन वितरण की तिथि को बढ़ा दी गई है, 31 जुलाई तक राशन वितरण का कार्य दुकानों से किया जा रहा है.. ऐसे में शासन की हितकारी योजना का लाभ जनता को नहीं मिल रहा बल्कि इसे दुकानदारों ने अपने हित के लिए दलालों और व्यापारियों के साथ मिलकर सिंडिकेट के माध्यम से चावल को खपाने धंधा बना लिया है.. देखने वाली बात होगी कि, खाद्य विभाग ऐसे दुकानदारों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है.. या संरक्षण की आड़ में जनता के चावल पर डाकेबाजी का यह खेल बदस्तूर जारी रहता है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!