स्वतंत्र अवाज विशेष
साल 2024 में बिलासपुर जिले में बने 22,410 साइलेंस.. 71 अंतराष्ट्रीय लाइसेंस भी बनें.. जानिए क्या होता है अंतराष्ट्रीय लाइसेंस..
बिलासपुर– जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे यातायात का दबाव भी बढ़ता जा रहा है लगातार बढ़ती जनसंख्या के साथ है मोटर वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लगातार स्मार्ट सिटी का रूप लेते न्यायधानी बिलासपुर में लगातार भारी और हल्के वाहनों के तादाद बढ़ती जा रही है इसके लिए बड़ी संख्या में परिवहन विभाग से लाइसेंस के लिए आवेदन दिए जाते है..
गत वर्ष की बात करें तो 2024 में बिलासपुर जिले में कुल 22410 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए जिनमें हल्के मोटरवाहन लाइसेंस की संख्या 20558 रही तो वही 1852 लोगों ने भारी मोटर वाहन लाइसेंस प्राप्त किया इतना ही नहीं बिलासपुर आरटीओ द्वारा 2024 में कुल 71 अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस बनाएं गए हैं, जिसमें 64 पुरुष तो 7 महिला चालक शामिल है..
क्या होता हैं अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस..
अंतर्राष्ट्रीय चालक परमिट एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत यात्रा दस्तावेज़ है जो विदेशी देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिया जाता है, यह आपके देश के चालक लाइसेंस का आधिकारिक अनुवाद है..
यह दस्तावेज़ मूल रूप से यह दर्शाता है कि आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है और आपके लाइसेंस के कागज़ात का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करता है ताकि विदेश में अधिकारी आपके ड्राइविंग क्रेडेंशियल्स को सत्यापित और समझ सकें, यह दस्तावेज़ अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, चीनी और रूसी के साथ-साथ जर्मन, अरबी, इतालवी, पुर्तगाली और स्कैंडिनेवियाई भाषाओं में भी उपलब्ध है..
आईडीपी सामान्यतः जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक या ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति तक, जो भी पहले हो, वैध होता है दस्तावेज़ जमा करते समय 1000 रुपये का भुगतान करें.. सभी आवेदन प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, आपको चार से पांच दिनों में आईडीएल प्राप्त हो जाएगा..
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म..
जो व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन करते समय एक फॉर्म जमा करना आवश्यक है..
यह फॉर्म किसी भी आरटीओ से प्राप्त किया जा सकता है और इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने के लिए फॉर्म’ या फॉर्म 4 के नाम से जाना जाता है..
व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जिस देश की यात्रा कर रहा है आदि उपलब्ध कराना होगा..