लायऺस क्लब बिलासपुर द्वारा मूक बधिर केन्द्र तिफरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन.. बड़ी संख्या में रोपे गए छायादार, फलदार पौधे..

बिलासपुर– आज लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा तिफरा स्थित मूक बधिर केन्द्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक, नीम, जामून, बादाम, कदम्ब , गुलमोहर , कोनों कार्पस आदि पौधे लगाये गये.. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, लायऺस क्लब के रिजन चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल थे, विशिष्ट अतिथि, जोन चेयरपर्सन लायन एल जैन थे.. लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ हर्ष पान्डेय, सचिव लायन रमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन डॉ राजेश दुबे जी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखा.. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के सऺयोजक लायन असित पाल जुनेजा, लायन इतफ़ाक सागरी और लायन नवीन अग्रवाल थे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मूक बधिर केन्द्र के डी आर ओ सरला, एस मैथ्यूज ने किया..
रिजन चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण को मानव जीवन के लिए अनिवार्य मानते हूए उसकी महत्व को रेखाकित किया.. कार्यक्रम को लायन हर्ष पान्डेय, लायन शैलेष बाजपेयी लायन उमेश मुरारका ने भी सऺबोधित किया.. लायन उमेश मुरारका ने उपस्थित समस्त लोगों को पर्यावरण के महत्व से संबंधित पुस्तक भी भेट किया.. इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सयुक्त चालक, अतिरिक्त सचालक और लायऺस क्लब बिलासपुर के लायन सुभाष अग्रवाल , लायन बी एल गोयल, लायन आर के अग्रवाल, लायन परमजीत सिंह सलुजा, लायन राकेश सखुजा, लायन डॉ अरूण शुक्ला एवं मुक बधिर केन्द्र के शिक्षक गण और समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे..