स्वतंत्र अवाज विशेष
गाड़ी बेचने के नाम पर एडवांस लेकर किसी और को बेचा.. गुस्साए दोस्त ने कर दी पिटाई, तीन गिरफ्तार..
Bilaspur– गाड़ी बेचने के नाम पर एडवांस लेकर किसी और को गाड़ी बेचना युवक को महंगा पड़ गया.. दोस्त से नाराज होकर साथियों के साथ मिलकर दूसरे को गाड़ी बेचने वाले यूवक की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी.. मामले में तारबाहर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. वर्ना गाड़ी को बेचने के लिए एडवांस रकम लेकर गाड़ी को किसी अन्य को बेच देने पर नाराज होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आनंद होटल शिव टॉकीज के सामने बुलाकर प्रार्थी नितेश गुप्ता की पिटाई किए जाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था पीड़ित का मुलाहिजा कराया गया.. प्रार्थी को आई चोट के अनुसार अपराध पंजीबद्ध किया गया है, मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मामले में विवेचना जारी है.. विवेचना क्रम में प्राप्त होने वाले तथ्य के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की गई है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है..