स्वतंत्र अवाज विशेष
स्वतंत्र आवाज की खबर पर लगी मुहर.. दीपक बैज को चुना गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष..
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद पर सांसद दीपक बैज को नियुक्त किया गया है.. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी वेणुगोपाल ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक बैज को नई जिम्मेदारी दी गई है.. सीएम भूपेश बघेल नें ट्विट में जानकारी शेयर की है.. सीएम नें ट्विट में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ.. हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.. लंबे समय से मोहन मरकाम के कार्यकाल के पूरा होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि दीपक बैज को जिम्मेदारी दी जा सकती है स्वतंत्र आवाज द्वारा 4 अप्रैल को दीपक बैज को जिम्मेदारी सौंपने की खबर लगाई गई थी, जिसकी पुष्टि आज हो गई है.. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी आदेश में दीपक बैच को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है..