सतनामी समाज के गौरव बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती पर समाज के लोगों ने किया भंडारे का आयोजन..
महान क्रांतिकारी समाज सुधारक, यूग पुरुष एवं मानव अधिकार के लिए सतनाम आंदोलन के प्रणेता, व सतनाम धर्म के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र सतनामी समाज के गौरव वीर शहीद बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती पर आज सतनामी समाज द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.. छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के कोटा मोड़ सकरी में स्थित बालक दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खीर और पूड़ी के भोग का वितरण किया गया, जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.. इस दौरान समाज की सीमा घृतेश ने जानकारी देते हुए बताया किz सनातन धर्म के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र बलिदानी राजा बालक दास की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है, राजा बालक दास ने अपने पूरे जीवन काल में सदा मानवता को आगे रखकर समाज के दिन दुखियो की सेवा की और इसी से प्रेरित होकर आज सतनामी समाज आगे बढ़ रहा है और समाज को एक नई दिशा की ओर ले जानेका काम कर रहा है..