स्वतंत्र अवाज विशेष
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जरूर अली ने बेलतरा से किया आवेदन.. कहा- अल्पसंख्यक को भी मिले नेतृत्व का मौका..
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से ब्लॉक स्तर पर आवेदन मांगने का कार्य किया जा रहा है.. आज आवेदन की अंतिम दिन बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जहूर अली ने विधानसभा क्रमांक 31 बेलतरा से उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सामने आवेदन पेश किया.. आवेदन जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जहूर अली ने कहा कि.. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है जहां हर एक कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का अधिकार प्राप्त है.. इसलिए कांग्रेस में छोटा से छोटा कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहा है, पिछले 25 साल से पार्टी की सेवा करने वाले जहूर ने कहा कि, अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वह पार्टी को निराश नहीं करेंगी..