स्वतंत्र अवाज विशेष

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 250 लीटर कच्ची शराब और 1790 किलोग्राम महुआ लहान जप्त.. 6 प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर– जिले की आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान जप्त किया है.. जिले के बोदरी चकरभांठा क्षेत्र में आबकारी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है.. इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने 250 लीटर कच्ची शराब के साथ 1790 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है.. दरअसल जिले में महुआ शराब को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है..  

कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने बोदरी चकरभाटा क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 250 लीटर कच्ची शराब ज़ब्त किया एवं 1790 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर प्रकरण क़ायम किया गया महुआ लहान को मौक़े पर ही नष्ट किया गया.. 6 अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. जिसमें जागेंद्र वार्ड नंबर 9 वर्मा मोहल्ला बोदरी से 25 लीटर महुआ शराब.. राजेश  वर्मा बोदरी वार्ड नंबर 9 से 35 लीटर महुआ शराब.. रवि वर्मा वार्ड नंबर 9 से 40 लीटर महुआ शराब.. संतु वर्मा वार्ड नंबर 9 से 15 लीटर महुआ शराब और 45 किलोग्राम महुआ लहान कच्ची शराब बनाने योग्य..

इसके अलावा नउआ तालाब वार्ड नंबर 9 बोदरी वर्मा मोहल्ला थाना चकरभाटा से 75 लीटर महुआ शराब एवं 1525 कि ग्राम महुआ लहान जप्त एवं पास ही स्थित नाले बोदरी वार्ड नंबर 9 वर्मा मोहल्ला थाना चकरभाटा से 60 लीटर महुआ शराब और 220किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया.. कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, बिल्हा क्षेत्र प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल, आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामडे ,ऎश्वर्या मिंज के संयुक्त नेतृत्व में की गई.. इस दौरान मुख्य आरक्षक अनिल पांडे, जयशंकर कमलेश, कल्याण कहरा, वीरभद्र जायसवाल आरक्षक श्रीकांत राठौर ,प्रभुवन बघेल एवं ड्राईवर संदीप खलखो, जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!