स्वतंत्र अवाज विशेष
ढोल बाजे के साथ रामा लाइफ सीटी में स्थापित किया गया कलश.. जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर..
बिलासपुर में भगवान राम की नगरी अयोध्या से आएं कलश को सकरी से लाकर रामा लाइफ सिटी के श्री राम मंदिर में स्थापित किया गया.. इस शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहें.. कॉलोनीवासियों ने सकरी स्थित अटल आवास से ढोल नगाड़े के साथ अयोध्या धाम से लाये गये पूजित कलश की शोभा यात्रा निकाली और भगवान राम के जय जयकारे के साथ कलश लेकर रामा लाइफ सिटी कॉलोनी के श्रीराम मन्दिर पहुंचें ,जहां उन्होंने कलश को स्थापित किया.. जैसे ही कलशकी शोभायात्रा यात्रा रामा लाइफ सिटी कॉलोनी पहुंचीं तो स्थनीय लोगों ने जमकर पटाखे जलाएं और कलश यात्रा का स्वगत किया.. कलश यात्रा में कॉलोनी के डॉ संदीप कौशिक,जय जय शंकर तिवारी अमित पांडेय रवि महाराज भूपेंद्र त्रिपाठी भूपेंद्र पांडे मनमोहन पांडे धीरज योगेश विजय जायसवाल, के.एस. द्विवेदी ,सूरज सोनी,विकास सिंह विनय सिंह प्रवीण महाराज और राम लाइफ सिटी के सभी रहवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..