स्वतंत्र अवाज विशेष
महिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष ने ली बूथ कमेटी सदस्यों की बैठक.. बहुत चलो आभियान को ललेकर बैठक की..
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभाग वार “बूथ चलो अभियान” का शुभारंभ 26 जून से किया गया, इस अभियान के तहत वार्ड नंबर 18 के बूथ क्रमांक 53 की प्रभारी सीमा घृतेश ने आज तिलकनगर बूथ पहुंचकर बूथ कमेटी के सदस्यों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की.. इस बैठक में बूथ अध्यक्ष दीपक कौशिक, आशीष कापसे, उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर,सचिव प्रकाश तापड़े, सह सचिव बलराम साहू कृष्ण कुमार यादव, आशीस बाजपेई सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को सफल बनाने के उद्देश्य से बूथ कमेटी को अधिक सक्रिय कर सरकार की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का भरोसा व आश्वासन बूथ प्रभारी सीमा घृतेश को दिया..