स्वतंत्र अवाज विशेष
राशन दुकानों में मिलेगा 3 महीने का एकमुश्त चावल.. मनाया जाएगा चावल त्यौहार..
डेस्क- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित राशन दुकानों में पात्र हितग्राहियों को जून से अगस्त तक 3 महीने का एकमुश्त चावल दिया जाएगा.. इस दौरान राशन दुकानों में चावल उत्सव भी मनाया जाएगा, इस संबंध में शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है… राशन दुकानों से प्रतिमाह चावल लाने वाले हितग्राहियों के लिए एक अच्छी खबर है, उन्हें 3 महीने का राशन एक मुफ्त मिल पाएगा.. प्रदेश शासन द्वारा सभी कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में जून महीने से लेकर अगस्त महीने तक का राशन एक मुफ्त देने के निर्देश दिए गए हैं, पत्र में कहा गया है कि, 3 महीने का चावल एक मुश्त हितग्राहियों को प्रदान करने से पहले 31 मई तक अपनी अपनी दुकानों के लिए चावल का भंडारण सुनिश्चित कर लेना है, इसी तरह 30 जून तक सभी पात्र हितग्राहियों को तीन माह का चावल प्रदान कर दिया जाएगा, इस दौरान राशन दुकानों में मिलने वाली शेष सामग्रियों को सामान्य दिनों की तरह ही उपलब्धता के हिसाब से अलग-अलग महीना में प्राप्त किया जा सकेगा..