स्वतंत्र अवाज विशेष
डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई.. एफआईआर के चंद घंटों के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार..
रायगढ़– डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने चंद घंटों के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है.. थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के प्रभार लेने के बाद से ही थाना क्षेत्र में अपराधियों की नकेल कसी जा रही है.. महिला संबंधी गम्भीर अपराध में भी लैलूंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.. प्रार्थिया ने दिनांक 11.9.2023 को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि, आरोपी नोहर साय द्वारा 3 वर्ष पहले उसे डरा धमका कर घर में अकेली पाकर प्रार्थिया को उनके इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाया तब से कई बार उसके साथ डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता आता रहा एक माह पूर्व पीड़िता आरोपी से परेशान होकर अपने मायके अपने परिवार के साथ चली गई थी वहां भी दिनांक 6.9.2023 को रात्रि में उनके पति के अनुपस्थिति में घर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी.. प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन देने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला महिला संबंधित सेंसिटिव होने से उच्च अधिकारियों का अवगत कराकर बिना विलंब किए आरोपी की धर पकड़ हेतु थाना से टीम रवाना किया गया.. आरोपी मोहर साय भगत को ग्राम पोतरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ से घेरा बंदी कर पकड़ा गया.. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, स ऊ नि चंदन सिंह, आरक्षक हेलारूस तिर्की राजू तिग्गा का विशेष भूमिका रही..