कलेक्टर, एसएसपी, महापौर और वॉर्ड पार्षद किरण राजेंद्र टंडन समेत बड़ी संख्या में लोगो ने किया उस्लापुर में वृक्षारोपण..

बिलासपुर– जिले मानसून के आगमन के साथ बड़ी संख्या में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत अलग अलग संगठन, समूह और व्यक्तियों द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 3 साईं नगर उसलापुर अमेरी में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, महापौर पूजा विधानी और नगर निगम के एमआईसी मेंबर समेत वॉर्ड की पार्षद किरण राजेंद्र टंडन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी मौजूद रहे.. इस दौरान अतिथियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने उस्लापुर प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षों की महत्ता को बताया..
वार्ड की पार्षद किरण राजेंद्र टंडन ने कहा कि, हम सभी को अपने जीवन में हर शुभ कार्य के दौरान वृक्ष लगाना चाहिए, भारतीय संस्कृति और तीज त्योहारों में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है, पर्यावरण से लेकर औषधि तक वृक्ष हमारे लिए वरदान के समान है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाया है.. और हम सभी की जिम्मेदारी है कि, जैसे भी हो सके हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए..