स्वतंत्र अवाज विशेष
Sany के बिलासपुर ब्रांच ओम इंफ्राकोर की हुई शुरूआत.. अपने दमदार फीचर और ग्राहकों के भरोसे से बनाई अलग पहचान..
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े भारी उपकरण निर्माता कंपनी सैनी का बिलासपुर शहर में नया डीलरशीप ब्रांच ओम इंफ्राकोर ओपन हो गया है, जो अब ग्राहकों को बेहतर सर्विस के साथ भरोसे की गारंटी भी दे रहा है.. शहर के एक निजी होटल में बीते दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां सैनी कंपनी के छत्तीसगढ़ हेड द्वारा बिलासपुर ब्रांच का डीलरशीप अग्रवाल और चक्रबर्ती को दी गई है, कार्यक्रम के दौरान सैनी कंपनी के निर्मित उपकरणों की खासियत बताते हुए बताया कि, भारी उपकरणों के निर्माण के साथ साथ ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के नाम पर सैमी कंपनी अपनी अलग पहचान बना चुका है.. बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ साथ रियायत दर से सैमी की ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बन गई है,
सैनी कंपनी की बिलासपुर में डीलरशीप लेने वाले ओम इंफ्राकोर के डायरेक्टर अभीषेक चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिलासपुर के आसपास क्षेत्र में खदानों की बहुतायत है और ऐसे में सैनी कंपनी अपनी मशीन ऐसे ग्राहकों को बड़ी मात्रा में बेच रहा है बेहतर सर्विस के लिए बिलासपुर में ओम इंफ्राकोर की ओपनिंग की गई है जो अपना ग्राहकों को आवश्यकता पड़ने पर चंद घंटों के भीतर बेहतर सर्विस देकर उनका समय बचाने के साथ साथ बेहतर तकनीक मुहैया कराने का कार्य करेगा..
कार्यक्रम के दौरान सैनी कंपनी में शुरुआत से जुड़े ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया था जहां पर मौजूद ग्राहकों ने कंपनी की सर्विस पर संतुष्टि जताते हुए ओम इंफ्राकोर के डीलरशिप को शुभकामनाएं दी इस दौरान कंपनी और ओम इंफ्राकोर के पदाधिकारी ने ग्राहकों को सम्मानित करते हुए नए ग्राहकों को मशीनों की चाबी प्रदान की.. बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी ग्राहकों में जोरदार ताली बजाकर कंपनी और इंफोकोर की टीम का अभिवादन किया..
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चैंबर्स एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल के साथ सैनी कंपनी के ग्राहक शहर के व्यापारी का कंपनी के पदाधिकारी समेत ओम इंफ्राकोर के डायरेक्टर और सेल्स टीम मौजूद रही जहां उन्होंने मौजूद ग्राहकों और नागरिकों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया..