स्वतंत्र अवाज विशेष
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का मस्तूरी आगमन पर कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने किया भव्य स्वागत..
बिलासपुर– मस्तुरी विधानसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया जी के संविधान रक्षक बहुजन कांग्रेसी एवं शिक्षित बचपन उज्जवल भविष्य को लेकर मस्तूरी विधानसभा पहुंचे उन्होंने मंगल भवन आगमन के पहले ग्राम किरारी में कांग्रेस नेत्री मीना आदिल एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा राजेश लिलोठिया जी का भव्य रूप से स्वागत किया! साथ ही लिलोठिया जी के द्वारा कांग्रेस नेत्री मीना आदिल के सक्रियता एवं उनके कार्य को देखते हुए खुश होकर पुष्पहार को कांग्रेस नेत्री मीना आदिल को पहनाया.. इस बीच बहुजन समाज के लोगों ने भी कांग्रेस के समर्थकों के साथ लिलोठिया का स्वागत किया..
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मंगल भवन में संविधान रक्षक बहुजन कांग्रेस एवं शिक्षित बचपन उज्जवल भविष्य को लेकर जनता के बीच पहुंचे उन्होंने कहा संविधान की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बूथ एवं जोन सेक्टर से लेकर विधानसभा में बहुजन कांग्रेस को संगठित करने तथा अंबेडकर जी का स्टेच्यू व जहां-जहां अंबेडकर भवन है वहां छोटे छोटे बच्चों को शिक्षित करने एवं संविधान को बताने और पढ़ाने को कहा ताकि हर ग्राम पंचायत स्तर पर संविधान को पढ़ाना प्रत्येक बच्चे को उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए शिक्षित करने की बात कही इस प्रकार प्रत्येक बूथ स्तर में 85% आबादी बहुजन समाज की है इसी के साथ बहुजन समाज एकता संविधान को सुरक्षित रखने के लिए बहुजन कांग्रेस को जोड़ने व बच्चों को शिक्षित करने कि बात कहते हुए शिक्षित बचपन एवं उज्जवल भविष्य को लेकर प्रत्येक बूथ व ग्राम पंचायत स्तर पर हमें पुन: एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने को प्रेरित किए एवं सक्रिय होकर शिक्षित संगठित होकर कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही!
मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने कहा बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर जी संविधान निर्माता के साथ संविधान की आत्मा है आज भारत का संविधान बहुत ही जादा खतरे में है हम सबको मिलकर संविधान को बचाना है और संविधान की रक्षा भी करना है आज जितने भी अधिकार है हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखा गया संविधान से ही मिला है आज महिलाओं को जो भी अधिकार मिला है वह बाबा साहब का ही देन है हम सभी बहुजन भाई बहनों को एक हो कर पंचायत से लेकर बूथ तक अपने बहुजन भाई बहनों को संविधान रक्षक बनना है एवं बहुजन कांग्रेस बूथ से लेकर सेक्टर से लेकर विधानसभा तक लोगों को जोड़ना है एवं बच्चों को शिक्षित व संगठित करना है.. प्रत्येक व्यक्ति अंबेडकर जी के स्टेच्यू से लेकर अंबेडकर भवन तक छोटे बच्चों को शिक्षित करना है इस प्रकार आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के आदेशानुसार बहुजन कांग्रेसी एवं शिक्षित बचपन एवं उनके उज्जवल भविष्य को बुथ से लेकर सेक्टर से लेकर जॉन एवं विधानसभा तक मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही साथ ही मीना आदिल ने राजेश लिलोठिया को मस्तूरी आगमन पर उन्हें धन्यवाद दिया..