स्वतंत्र अवाज विशेष
5 दिवसीय प्रणवम महोत्सव का 30 अगस्त से शुभारंभ.. साई संस्थान द्वारा अयोजित महोत्सव में 1050 प्रतिभागी होंगे शामिल..
बिलासपुर के सरकंडा में स्थित इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के भवन में साइन निलयम समिति द्वारा पांच आदिवासी प्रणवम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से की जाएगी.. प्रणवम महोत्सव एवं साइन नित्य निलयम संस्थान की अध्यक्ष गुरु श्वेता नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 30 अगस्त से प्रारंभ होने वाले इस महोत्सव में 10 राज्यों के लगभग 1050 प्रतिभागी नृत्य और संगीत के विभिन्न कलाओं जैसे भरतनाट्यम कथा कुचिपुड़ी ओडीसी, हिंदुस्तानी मसंगीत क्लासिक संगीत एवं संगीत कलाओं की 22 श्रेणियां में प्रस्तुति देंगे.. 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम के आयोजन मधुसूदन मेमन, वी राजू, संतोष, विमलेश सिंह, विद्या शंकरन, राज शेखर, पी बघेल मौजूद रहेंगे..