स्वतंत्र अवाज विशेष
सीमा घृतेश को क्षेत्र की जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद.. क्षेत्र किए गए विकास कार्यों से जनता दे रही समर्थन..
बिलासपुर– नगर निगम चुनाव के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी सीमा घृतेश अपने पिछले कार्यकाल के दौरान वह विकास कार्यों के दम पर जनता से वोट मांगने निकल रही है जिसका अच्छा प्रतिसाद उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है.. मंगलवार को सीमा अपनी टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलने पहुंची जहां उन्होंने पन्ना नगर और नीम पेड़ वाली गली में भ्रमण करते हुए जनता का आशीर्वाद लिया.. इस दौरान क्षेत्र की महिला टीम उनके साथ मौजूद रही..
पन्ना नगर में अलग-अलग घरों में जाकर सीमा ने जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस चुनाव में वोट करने की अपील की.. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीमा ने कहा कि क्षेत्र में किए गए कार्यों के बदौलत जनता के बीच कांग्रेस पार्टी और उनके प्रति विश्वास पैदा हुआ है जिसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिलेगा 5 वर्ष से लगातार जनता के बीच में रहने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को हल करने का काम करने का सौभाग्य मिला और अब आगे विकास की गाथा लिखने के लिए सहयोग मांगने का काम वार्ड की जनता कर रही हैं..
कांग्रेस प्रत्याशी सीमा ने सबसे पहले पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, पार्टी में जो जिम्मेदारी सौंपी थी, अभी तक उसमें खरा उतारने में सफल हुई हूं एक बार फिर से पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर जरहाभाठा से प्रत्याशी बनाकर उतारा है और पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्यों के दम पर यह कह सकती हूं कि जनता एक बार फिर से मुझे मौका देगी जनसंपर्क के दौरान जहां भी जा रही हूं वहां पर जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है..