स्वतंत्र अवाज विशेष
मनरेगा और अभिसरण परियोजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में 23 तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस.. सामान्य सभा में उठा था मामला..
जिला पंचायत के कार्यों में लापरवाही बरतने के के मामले में 23 तकनीकी सहायता को कारण बताओं नोटिस दिया गया है.. जिला पंचायत के मनरेगा और अभी शरण परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करने और सामान्य सभा के दौरान कार्य में लापरवाही उजागर होने के बाद तकनीकी सातों को जनपद पंचायत बिल्हा की छाया ध्रुव जनपद पंचायत कोटा के संकेत बघेल, भीषम सिंह, माधुरी महिलांगे,अभिषेक अग्रहरी, हिमांशु दास, आशीष बंजारे, बरखा खिलानी, शशिदान, मयंक गुप्ता, पृथ्वीपाल, जनपद पंचायत मस्तूरी की कामाक्षी केसरी, प्रवीण वस्त्रकार, रश्मि चौरसिया, श्रद्धा पटेल, पूजा निर्मलकर, वाल्मीकि घीवर और जनपद पंचायत तखतपुर के ललित सूर्यवंशी, वैभव गुप्ता, जयलाल साहू, नवीन मरकाम, विक्रम सिंह राठौड़, मोहम्मद तसलीम हसन शामिल हैं.. जिला प्रशासन ने राज्य शासन की प्राथमिकताओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है..
बता दे कि, पिछले दिनों जिला पंचायत में बैठक के दौरान सभापति राजेश्वर भार्गव और सभापति जितेंद्र पांडे द्वारा मनरेगा कार्य में लापरवाही भारत ने और प्रदेश में बिलासपुर के पिछड़ने को लेकर जमकर सवाल उठाया था जिसके बाद लगातार कार्रवाई की मांग भी जिला पंचायत के सदस्यों और सभापतियों द्वारा की जा रही थी, अब कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए 23 तकनीकी सहायता को कारण बताओं नोटिस जारी किया है..