स्वतंत्र अवाज विशेष

अमानत में खयानत करने वाले आरोपी चालक को रतनपुर पुलिस ने बलरामपुर से किया गिरफ्तार..


बिलासपुर– अमानत में खयानत करने वाले आरोपी चालक को रतनपुर पुलिस ने बलरामपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, बीते 19 अप्रैल को प्रार्थी आशीष सारथी ने अंगद रोड लाईस कम्पनी के वाहन ट्रेलर क्रमांक CG 10AT 9400 के चालक शमसीर सिद्धिकी द्वारा वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर व 274 लीटर डीजल की अफरा तफरी कर व 4500 रूपये लेकर भाग जाना की शिकायत दर्ज कराई.. जिस पर धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.. विवेचना दौरान आरोपी के बलरामपुर में होने की सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया.. जिसमें ट्रेलर में भरे 274 लीटर डीजल को एक अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक को 15000 रूपये में बेचना व वाहन को वही छोड़कर बिक्री रकम एवं खर्च हेतु दिये नगदी रकम 4500 रूपये कुल 19500 रूपये को लेकर गढ़वा झारखण्ड चले जाना बताया.. आरोपी वाहन चालक शमशीर से नगदी रकम 2500 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.. कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर का विशेष योगदान रहा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!