स्वतंत्र अवाज विशेष
यादव होटल नाश्ते के साथ परोसता है खुलेआम शराब.. अवैध शराब खाना बना रखा है बिरकोना का यादव होटल संचालक ने.. खुलेआम शराब परोसने की जानकारी पुलिस को भी लेकिन कार्रवाई कब..?
बिलासपुर– एक तरफ बिलासपुर पुलिस अवैध नशे पर नाकाम लगाने के लिए पुरजोर कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर कोनी थाना अंतर्गत बिरकोना में शराब दुकान के सामने स्थित यादव होटल में खुलेआम शराब पर उसने का मामला सामने आया है.. अवैध रूप से होटल और ढाबा में खुलेआम दिनदहाड़े सरे आम शराब पिलाने का काम बड़े जोर शोर से चल रहा है,जहां पर शरब पिलाई जा रही है.. ऐसा भी नहीं कि इस अवैध कारोबार को लेकर कोनी पुलिस को जानकारी नहीं है, कोनी पुलिस को इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी वह अपने आप को बेखबर होना जता रही है.. जहां पर इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नही हो रही है, कुछ दिनों पहले ही थाना के पीछे और थाने से चंद दूरी पर स्थित ढाबा मे शराब परोसने का वीडियो भी वायरल हुआ था, कोनी पुलिस पर इसके एवज मे महीने मे एक निश्चित रकम लेने के भी आरोप की बात भी सामने आई थी.. पुलिस के उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी क्षेत्र मे शराबखोरी रुकने का नाम नही ले रही है, ताजा मामला बिरकोना इलाके का है जहाँ चौक मे मौजूद यादव होटल मे दिन दहाड़े शराब परोसी जा रही है होटल संचालक ने इसके लिए पूरी सुविधा मुहैया करवाई हुई है, वही आसपास के लोगो का कहना है की सरकारी फोन नंबर मे बार बार जानकारी देने के बाद भी पुलिस संचालक के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है..
शराब पीने और परोसने वालों पर कार्रवाई का लगातार दावा कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।सवाल ये उठता है कि किसके संरक्षण में संचालक लोगों को खुलेआम शराब परोस रहा है क्या इसे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं या संचालक को संरक्षण देने में हाथ किसका है.. होटल की आड़ में लोगों को शराब परोस रहे इस ठिकाने की भनक आबकारी अमले को भी नहीं है, अवैध रूप से चल रहे इस होटल में रोज ही शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है, इसके बाद भी आबकारी अमले ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है..