स्वतंत्र अवाज विशेष
जतिया तालाब मिनी बस्ती के पास लोहे का धारदार चाकु लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.. सिविल लाईन पुलिस ने चापड़ लहराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार..
बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले में प्रहार आभियान चलाया जा रहा है.. इसी तारतम्य में सिविल लाइन पुलिस ने चापड़ लहराकर अशांति फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.. सिविल लाइन मुखबीर सूचना मिली कि, जतिया तालाब मिनी बस्ती के पास एक व्यक्ति धारदार चाकु जैसे हथियार लेकर लहराते आम जनता एवं आसपास के आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है, उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया.. जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू दिखाकर लहराते लोगों को डरा धमका रहा था.. जिसे घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर उसे पुछताछ करने अपना नाम पार्थ उर्फ सैम मण्डलोई पिता बंशी लाल उम्र 19 साल निवासी रामा लाईफ सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को विधिवत जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है..