स्वतंत्र अवाज विशेष
केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के मामले में है पूरी तरह विफल- सीमा घृतेश.. महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा मामले में सरकार को घेरा..
बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश महिला सुरक्षा मामले पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा है कि, केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो करती हैलेकिनधरातल पर उसका प्रभाव बिल्कुल भी नजर नहीं आता है इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिन साउथ बिहार एक्सप्रेस मेंदेखने को मिला.. महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव रायपुर से उड़ीसा के लिए सफर कर रही थी और इस दौरान ट्रेन में उनसे ट्रेन में उनसे बदतमीजी की गई शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस नहीं पहुंची जब कांग्रेस नेत्री के पति ने पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तब बिलासपुर जीआरपी द्वारा अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई, लेकिन मौके पर ना तो पुलिस पहुंची और ना ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम देखने को मिले..
सीमा ने जारी बयान में कहा है कि, ऐसे में सवाल उठता है कि बेटी और महिलाओं की सुरक्षा का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार केवल सोशल मीडिया टीवी चैनल और अखबारों तक ही सीमित है, महिलाओं के साथ प्रदेश भर में आए दिन अपराध हो रहे हैं इस पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में बैठने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं..