स्वतंत्र अवाज विशेष

संकुल स्तरीय टी. एल. एम. कबाड़ से जुगाड़ मेला का तिफरा संकुल में भव्य आयोजन..

बिलासपुर– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला का आयोजन किया गया.. जिसमें बिल्हा शहरी स्रोत समन्वयक क्रांति साहू जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने तिफरा संकुल के मेले की खुल कर प्रशंसा की और शिक्षकों का हौसला बढ़ाया,साथ में प्रभारी प्राचार्य रवि कांत दुबे जी ने संकुल में हर वर्ष मेला और उनके लगातार सफलता की सराहना की.. संकुल समन्वयक सुनील पांडेय ने स्वागत अतिथियों का फूल और बुके से स्वागत किया मंच संचालन जय कौशिक व्याख्याता और आभार प्रदर्शन रंजीत बनर्जी ने किया, निर्णायक के रूप में सविता त्रिवेदी और जय कौशिक ने सभी टीएलएम का बारिकी से निरिक्षण किया और इससे संबंधित चर्चा शिक्षकों और बच्चों से से की.. सभी स्कूलों के शिक्षको ने बहुत मेहनत से एक से बढ़कर एक टीएलएम बनाये थे, जिसमे पूर्व माध्यमिक शाला परसदा प्रथम और तिफरा द्वितीय स्थान में रहे,हर विद्यालय से दो बच्चो ने क्विज में भाग लिये, जिसमें परसदा पूर्व माध्यमिक शाला प्रथम और तिफरा द्वितीय स्थान में रहे, प्राथमिक विद्यालय में परसदा प्रथम और प्राथमिक शाला तिफरा द्वितीय स्थान में रहे.. मेला में इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ व्यंजन रहा जिसमें परसदा प्राथमिक शाला से रश्मि पाण्डेय और उनकी टीम ने बहुत ही उत्कृष्ट व्यंजन की सजावट की थी कबाड़ से जुगाड TLM मेला और क्विज में सभी को सहभागिता प्रशस्ति पत्र दिया गया और प्रथम द्वितीय स्थान वालो को साथ में मोमेंटो प्रदान किया गया..
तीजा पोरा विशेष छत्तीसगढ़ी व्यंजन आकर्षण का केंद्र था

छत्तीसगढ़ व्यंजन और छत्तीसगढ़ त्योहार और छत्तीसगढ़ ओलंपिक, छत्तीसगढ़ राज्य गीत संबंधित विभिन्न प्रश्न और छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए, आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले शिक्षक प्रधान पाठिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा मौरिन सैमुअल, संध्या ठाकुर, अर्चना रावत, संगीता शर्मा, सिलवंती एक्का, क्रांति रेड्डी, सुनीता पांडे, प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला परसदा श्रीमतीरश्मि पांडे, नंदनी कौशिक, प्रीति साहू, आशीष दयाल, फिरोज बानो, प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा रईसा बेगम हेमलता बघेल जोगिंदर सिंह हरबंस प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला आर्याकालोनी विजयलक्ष्मी पाठक, प्रीति सिंह, चंद्रकांत जायसवाल, मीना राय, प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला यदुनंदन नगर तिफरा जोसेफिन एक्का, अंजू तिवारी, आशा तिवारी, प्रधान पाठक शास. प्राथमिक नयापारा परसदा के श्री श्याम नारायण पांडे, अनीता यादव, शा उ,मां,शाला तिफरा सपना पांडे, शहनाज बेगम, कृष्ण कुमार साहू सहित क्विज वाले बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!