स्वतंत्र अवाज विशेष

मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने अपना दावेदारी फॉर्म ब्लॉक अध्यक्ष को किया प्रस्तुत..

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी अपने आगामी 2023 की विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू की गई है! टिकट के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं.. इसी कड़ी में  मस्तूरी विधानसभा के लोकप्रिय नेता एवं प्रबल दावेदार जिन्होंने लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में लगन और मेहनत के साथ समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं जिन्होंने हर छोटे से छोटे एवं प्रदेश से लेकर गांव स्तर तक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं ऐसे कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 से कांग्रेस में अपना प्रबल दावेदारी करते हुए मस्तूरी ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय के समक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर अपना दावेदारी आवेदन  फार्म प्रस्तुत किया  साथ ही सभी समाज के वरिष्ठ एवं युवा समर्थक सहित दिलहरण भारद्वाज आनंद भास्कर अजीत बंजारे शिवकुमार भार्गव जगदेव भास्कर हरिश्चंद्र भास्कर धीरेंद्र भार्गव तुकाराम भार्गव संजय खैरवार लक्षन यादव रमेश दिनकर अक्षय खंडे राजकुमार यादव राजू भार्गव राजा भार्गव हीरा भास्कर गोवर्धन भास्कर जितेंद्र खैरवार सुनील दिनकर कालिका दिनकर चंद्रिका लहरे पुनीत राम अंचल सुनील बंजारे मानसिह जांगड़े सूरज कुमार निराला रखीराम मनहर दिल कुमार नारंगे एवं अमित कोसले अजीत बनर्जी उपस्थित रहे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!