स्वतंत्र अवाज विशेष
विनोबा नगर में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने फहराया तिरंगा.. स्थानीयजन रहे मौजूद..
विनोबा नगर रहवासी विकास समिति के द्वारा 15 अगस्त का कार्यक्रम कॉलोनी के गार्डन के सामुदायिक भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह (योग आयोग सदस्य एवं पार्षद) एवं राजेश लक्ष्मी साहू (पार्षद) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.. अपने उदबोधन में उन्होंने सभी कॉलोनी वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश व समाज के लिए आपसी प्रेम और भाईचारा व सदैव एकजुट रहने को कहा, कार्यक्रम की शुरुआत में सूरज स्वर्णकार एवं रश्मि जैन जी द्वारा मुख्य अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया.. तत्पश्चात नन्हे कलाकारों साय मंडल द्वारा देशभक्ति का मधुर गीत प्रस्तुत किया गया एवं कॉलोनी की महिलाओं द्वारा भी देशभक्ति का मधुर गीत प्रस्तुत किया गयाकार्यक्रम के अंत मे श्री राहुल दुबे द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओ के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने पर मुख्यअतिथियो व कॉलोनीवासियो को धन्यवाद दिया.. कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरला स्वर्णकार, राधेश्याम अग्रवाल, देवेंदर सिंह, राजेश सिंघल, प्रशांत तिवारी, विजय तोलानी, ठाकुर, सुमीत भोजवानी जी ,राहुल तोलानी जी, चिन्मय चंदेरिया, राजू मंडल, मास्टर भरत स्वर्णकार, अथर्व दुबे, अभिज्ञान शुक्ला, ध्रुव तोलानी, सोरिश राजपूत, साय मंडल, सार्थक भोजवानी एवं रश्मि जैन, नीलिमा चौधरी, सपना मिनोचा, संगीता चंदेरिया जी,श्रीमती सविता चतुर्वेदी जी,श्रीमती संगीत अग्रवाल, जी,श्रीमती मनीषा भोजवानी जी,श्रीमती वर्षा शुक्ला जी,श्रीमती रेशमा तोलानी जी,श्रीमती गीता ठाकुर, नीलम अग्रवाल ,श्रीमती पूजा स्वर्णकार, रश्मि दुबे, मधु मंडल, प्रिया राजपूत, मानसी केडिया, आशा नोपानी, श्रद्धा तिवारी, आराध्या स्वर्णकार, प्रियाशा भोजवानी, अक्षिता दुबे, कियारा भोजवानी,आदि सदस्यों की उपस्थिति रही..