स्वतंत्र अवाज विशेष
शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर डॉ. युधिष्ठिर लाल जी पहुंचें भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक के निज निवास.. विजयी भवः का दिया आशीर्वाद..
बिलासपुर– आज पूर्व विधानसभाध्यक्ष बिल्हा विधायक/प्रत्याशी धरम लाल कौशिक के निज निवास पहूँचे छत्तीसगढ के पूज्य संत श्री डाॅ युधिष्ठिर लाल जी नवम पीठाधीश्वर, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर छत्तीसगढ, पूज्य संत स्वामी परमात्मानंद जी.. इस अवसर पर संत श्री डाॅ युधिष्ठिर लाल जी ने कौशिक परिवार को आशीर्वाद देते हुए धरम कौशिक जी को विजयी आशीर्वाद प्रदान करते हुए सदैव देश हित व धर्म के कामो से सदैव बढ़ चढ़कर आगे रहने को कहा इस दौरान सिंधी समाज के पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा , डॉ ललित माखीजा ,अर्जुन तीर्थनी ,रमेश लालवानी पीएन बजाज, डी डी आहूजा सुरेश सिदारा वी एन खत्री व समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए.. सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी व सचिव नीरज जाग्यसी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए.. धरम लाल कौशिक ने कहा कि सौभाग्य से ही संत चरण की सेवा से ही भाग्योदय होता है.. संत के आगमन पर हर्ष जताते हुए उनके प्रति एवं सभी समाज के प्रति आभार व्यक्त किए..