स्वतंत्र अवाज विशेष
आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई.. 01 किलो 300 ग्राम गांजा समेत 1 आरोपी गिरफ्तार..
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है, इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में बीते दिन मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, एक व्यक्ति खण्डोबा मंदिर रतनपुर की ओर से पैदल बेलतरा की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा लेकर आ रहा है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के द्वारा टीम गठित कर रतनपुर-नवापारा बाईपास मेनरोड नवापारा चैक के पास रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 300 ग्राम कीमती करीबन 13000 रूपये को बिक्री हेतू ले जाते मिला.. उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लवकुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बगदेवा बताया, जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने व परिवहन करने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी थाना रतनपुर, सउनि मेलाराम कठौतिया, आर. दीपक मरावी, कीर्ति पैकरा, बसंत मानिकपुरी, नंदकुमार यादव, विजेन्द्र सिंह, दीपक श्रीवास का विशेष योगदान रहा..