स्वतंत्र अवाज विशेष
इस वजह से 15 दिनों तक बंद रहेगा तारबाहर फाटक.. नहीं कर पाएंगे आना जाना.. 8 फरवरी से आवागमन के लिए इस रास्ते का करें उपयोग..
बिलासपुर– रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर स्टेशन यार्ड बाई-पास लाइन में स्थित मानव सहित समपार संख्या 366 (तारबहार फाटक) में गाड़ियों के परिचालन के दौरान बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी बेहतर सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.. इस कार्य के अंतिम चरण में रिटेनिंग वाल को तोड़कर नवनिर्मित अंडरब्रिज को मौजूदा अंडरब्रिज से मिलाने का कार्य दिनांक 08 फरवरी 2024 प्रातः 09 बजे से दिनांक 22 फरवरी रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा..
इस निर्माण कार्य के दौरान उपरोक्त अवधि में यह फाटक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगी.. इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होते ही स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ेगी तथा इस अंडरब्रिज से सड़क यातायात सुरक्षित व सुचारू रूप से किया जा सकेगा.. आवागामन बंद के दौरान सड़क यातायात के लिए चुचुहियापारा रोड अंडरब्रिज (RUB), हेमुनगर रोड ओवरब्रिज (ROB) एवं तिफरा रोड ओवरब्रिज (ROB) का उपयोग करें..