वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ एफआईआर को लेकर पत्रकारों में आक्रोश.. प्रेस क्लब बिलासपुर ने एसएसपी रजनेश सिंह से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन..

बिलासपुर– जिले में लगातार पत्रकारों के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे एफआईआर को लेकर मीडिया जगत में नाराजगी बढ़ती जा रही है, बिना ठोस सबूत और जांच के की जा रही कार्रवाई से आक्रोशित पत्रकारों ने मंगलवार को प्रेस क्लब के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की पारदर्शिता की मांग की.. प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली की अगुवाई में शहर के वरिष्ठ पत्रकारों और प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मुलाकात कर हालिया मामलों पर चिंता जताई, पत्रकारों का कहना है कि, बीते एक महीने में आठ से अधिक पत्रकारों के खिलाफ भयादोहन जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा अपनी कमियों और अनियमितताओं को छुपाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर की जा रही है..
पत्रकारों ने पुलिस की “तत्काल एफआईआर” नीति पर सवाल उठाते हुए मांग की कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले शिकायत की निष्पक्ष जांच हो, ठोस सबूत जुटाए जाएं और तथ्यात्मक आधार पर ही कार्रवाई की जाए, पत्रकारों ने साफ तौर पर कहा कि जांच से पहले गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए और पुलिस पत्रकारों को अनावश्यक रूप से परेशान न करे.. इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि, किसी भी पत्रकार को जांच पूरी होने से पहले गिरफ्तार नहीं किया जाएगा..