स्वतंत्र अवाज विशेष
2000 के नोटों की नोटबन्दी.. बैंक अब नही देगा 2000 रुपये के नोट.. जानिए कब से चलन से बाहर हो जाएंगे गुलाबी नोट..
मुंबई/ साल 2016 में नोटबन्दी के दिन को भला कौन नही जानता है.. क्या अमीर और क्या गरीब सभी ने नोटबन्दी के उस दौर और बैंकों से लेकर एटीएम के बाहर लंबी लंबी लाइनों में लोगो को खड़े देखा है.. अब एक बार फिर वह समय आ गया है लेकिन.. लेकिन जी हाँ जल्द ही 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने वाले है.. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है.. 2000 मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है…आरबीआई ने अब से कुछ देर पहले शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है..
बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे…
हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे.. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है.. आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे…
हालांकि आर बी आई ने ये स्प्ष्ट नही किया है कि 2000 रुपये के गुलाबी नोट को आखिर क्यो बन्द किया जा रहा है..
स्वतंत्र आवाज टीम ब्यूरो