सकरी में किया गया एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन.. तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह हुए शामिल.. जनप्रतिनिधियों ने दिया पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने का संदेश..

बिलासपुर– न्यायधानी बिलासपुर को सुंदर बनाने के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में आज बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 सकरी में मुख्य मार्ग के पास वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके तहत विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज बिलासपुर के उस्लापुर मेन रोड किनारे बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.. इस अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए..
कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे, साथ ही जोन कमिश्नर, राजेश टंडन, जनप्रतिनिधि रामचंद्र यादव, छेदीलाल रात्री एवं पार्षदगणों में वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद किरण राजेंद्र टंडन, वार्ड क्रमांक 02 से दिलीप कोरी एवं वार्ड क्रमांक 04 से कुसुम महाबली कोशले उपस्थित रही..
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृस्नेह को सम्मान देना भी है.. आयोजन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया.. स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 3 साईं नगर उसलापुर अमेरी की पार्षद किरण राजेंद्र टंडन ने कहा कि, पर्यावरण संतुलन और ग्रीन हाउस के बढ़ते प्रभाव को सामान्य करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है.. वृक्ष धरती के गहनों की तरह होती हैं, जिसके बिना पृथ्वी के अस्तित्व की परिकल्पना भी नामुमकिन है, इसलिए हमें हर अच्छे कार्य में वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज को देना चाहिए, ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को सुंदर प्रकृति का उपहार दे सकें..