समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.. 5 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चैतावनी..

बेमेतरा– प्रदेश में मानसून का दौर चल रहा है ऐसे में किसान अपने खेतों में फसल लेने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है किसानों के हित को देखते हुए आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेमेतरा कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे.. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए 5 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया.. समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के जिला अध्यक्ष पंचम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है और ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई है, जिसमें सभी सोसाइटीयों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्ष धान पर बढ़ाए गए समर्थन मूल्य को किसानों के खाते में डालने, वर्ष 2022-23 में धान खरीदी की चौथी किस्त की बकाया राशि को तत्काल किसानों को देने और बिजली बिल के प्रति यूनिट में बढ़ाए गए दर को तत्काल वापस लेकर पूर्व की तरह करने की प्रमुख मांग की गई है, और उन्होंने चेतावानी देते हुए कहा है कि, अगर जल्द से जल्द उनकी ये मांगे पूरी नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा..