स्वतंत्र अवाज विशेष
वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर के लोगों ने उठाया आयुष्मान कार्ड शिविर का लाभ..
बिलासपुर- बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर की जनता को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए रविवार को वार्ड पार्षद सीमा घृतेश के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में वार्ड वासियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया.. इस दौरान वार्ड पार्षद सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार द्वारा ईलाज के लिए मिलने वाली मदद से चिकित्सा के दौरान भारी मदद मिलती हैं, ऐसे में चंदेला नगर, महिमा विहार, गीतांजलि एनक्लेव, पारिजात केशल और आसपास के कॉलोनीवासियों ने शिविर का लाभ उठाया.. आयुष्मान शिविर के दौरान 35 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया, शिविर के दौरान सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंच रहे थे, जहां एक एक कर सभी स्थानीय लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रक्रिया शाम तक चलती रही..