स्वतंत्र अवाज विशेष
आम आदमी पार्टी ने खगेश को बनाया बिलासपुर महापौर पद का प्रत्याशी.. सोमवार को जमा करेंगे नामांकन..
बिलासपुर– नगरी निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह कमर कसकर मैदान में उतर चुकी है वही बिलासपुर नगरीय निकाय से आम आदमी पार्टी ने अपने शहर अध्यक्ष खगेश चंद्राकर को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया है.. बीते दिन ही आम आदमी पार्टी ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसके बाद आज फिर सिंगल सूची जारी करते हुए खगेश चंद्राकर को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया है, जो सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे.. वही महापौर के पद के प्रत्याशी खड़गे चंद्राकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है.. वहीं सड़क से लेकर पानी और बिजली व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है.. ऐसे में आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीद बनकर मैदान में उतरी है और जनता का भरपूर सहयोग पार्टी को मिलेगा.. लंबे समय से कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं जिसका लाभ नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को बिलासपुर में मिलता दिखाई देगा..