स्वतंत्र अवाज विशेष
Do Not Disturb, सो रहा है बिजली विभाग, कृपया परेशान न करें.. बिलासपुर की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे.. बिजली विभाग सिर्फ मीटर स्मार्ट दे रहा है, सुविधा नहीं..
बिलासपुर– जिले में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है, लेकिन बिजली विभाग कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम तक नहीं ले रहा है.. ये कोई व्यंग नहीं बल्कि हकीकत है, जिसे हमारे पास मौजूद वीडियो को देखकर समझा जा सकता है.. दरअसल पूरा बिलासपुर इन दिनों बिजली गुल होने की संकट से जूझ रहा है.. अधिकारी और प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहा है लेकिन शाम होते ही दावे भी सूरज की तरह गायब हो जाते है.. लगातार बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जनता आंदोलित है लेकिन बिजली विभाग स्मार्ट मीटर की तरह स्मार्ट व्यवस्था देने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है..
बिलासपुर के राजकिशोर नगर में स्थित बिजली ऑफिस में लापरवाही का नजारा देखने को मिला है जहां देर रात बिजली व्यवस्था ठप होने के बाद जब जनता बिजली ऑफिस पहुंची तो कर्मचारी आराम से सोते नजर आएं इतना ही नहीं विभाग द्वारा जानकारी के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर पर फोन लगाते रहे तो कर्मचारियो ने जानकारी देना तो दूर उठने की कोशिश भी नहीं की.. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगो ने बना लिया.. अब सोचने वाली बात है, स्मार्ट मीटर लगाकर धड़ाधड़ बिल वसूलने वाला व्यवस्था के नाम पर घंटों बिजली बंद कर क्या करता है और उसके बाद भी बिजली व्यवस्था जस की तस बने रहती है..
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें (Instagram👇)
https://www.instagram.com/reel/DJ55bQ-B7Ak/?igsh=YjdnbWV5emQ2YTFy