स्वतंत्र अवाज विशेष
आबकारी विभाग बिलासपुर की अवैध महुआ शराब पर लगातार कार्रवाई.. आरोपी के पास से 155 लीटर महुआ शराब जप्त..
बिलासपुर- जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब पर शिकंजा कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.. एक बार फिर आबकारी विभाग ने तखतपुर ब्लॉक में कार्रवाई करते हुए 155 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.. आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े के निर्देश के पालन एवं कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में कच्ची शराब निर्माण कर बेचने वाले डीलर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढनढन में भावेश कुर्रे के घर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 50 प्लास्टिक पाउच 2 लीटर क्षमता की,10प्लास्टिक पाउच 1लीटर क्षमता की 3डिब्बा 15लीटर क्षमता की )एवं 570किलोग्राम महुआ लहान कच्ची शराब उतरने योग्य जप्त किया है.. वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है..