स्वतंत्र अवाज विशेष
बिरकोना के राशन विक्रेता दिनेश यादव का एक और कारनामा.. दिव्यांग बुजुर्ग का अंगूठा लेने के बाद राशन के लिए लगवा रहा चक्कर.. राशन विक्रेता का गरीबों के राशन पर डाका.. भौतिक सत्यापन में सब ठीक दिखाने का जुगाड़..
बिलासपुर– बिलासपुर शहर के बिरकोना में स्थित सेवा सहकारी समिति मर्या. बिरकोना के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता दिनेश यादव का एक और मामला सामने आया है, इस बार गरीबों के हक पर डाका डालने वाले विक्रेता दिनेश यादव द्वारा आवास पारा के दिव्यांग बुजुर्ग का बीते 15 अप्रैल को सुबह अंगूठा लगवाकर शाम को राशन बांटने की बात कहीं l.. शाम को बुजुर्ग दिव्यांग केल्हवा सूर्यवंशी राशन लेने दुकान पहुंचे तो विक्रेता ने दूसरे दिन आने की बात कहीं.. आज दो दिन बीत जाने के बाद भी जब दिव्यांग बुजुर्ग अपना राशन लेने गए तो, विक्रेता ने उन्हें 2 दिनों की छुट्टी का बहाना बनाकर चावल वितरण नहीं करने की बात कहीं है, दुकान संचालक दिनेश यादव द्वारा गरीब दिव्यांग बुजुर्ग को राशन के लिए बार बार बहाना बनाकर वापस भेजा जा रहा है, सिर्फ केल्हवा सूर्यवंशी की एक हितग्राही नहीं है करीब 50 से अधिक हितग्राहियों को दुकानदार द्वारा ऐसे ही अंगूठा लगवाकर राशन के लिए चक्कर लगाने से मजबूर किया जा रहा है,
इससे पहले भी इसी दुकानदार द्वारा 31 मार्च को कई हितग्राहियों का अंगूठा लगवाकर राशन वितरण नहीं करने का मामला सामने आ चुका है लेकिन उस मामले पर अब तक खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, दूसरी ओर विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन का काम किया जा रहा है..
जानकारी के मुताबिक अब तक बिरकोना के इस दुकान का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है.. वहीं दुकानदार द्वारा चावल नहीं बांटने की वजह से दुकान में स्टॉक तो है लेकिन ऑनलाइन अंगूठा लगने की वजह से मॉड्यूल में वितरण दिख रहा है ऐसे में आशंका है कि, दुकानदार ने भौतिक सत्यापन में भ्रष्टाचार पकड़ाने के डर से वितरण को रोका है, जनता को भौतिक सत्यापन तक राशन नहीं देकर दुकानदार अपना अंतर तो बचा ही लेगा.. भले ही उसके बाद अगले एक साल तक दुकान में उठा पटक कर काम चला लिया जाएगा.. दूसरी जनता के साथ होते धोखेबाजी को रोकने के लिए विभाग के खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया और खाद्य निरीक्षक मंगेश कांत किस तरह की कार्रवाई करते है देखने वाली बात होगी..