स्वतंत्र अवाज विशेष

गजमुख कन्ट्रक्शन पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप.. सीएम, राजस्व सचिव, संभाग कमिश्नर, निगम आयुक्त,से हुई शिकायत..

गजमुख कन्ट्रक्शन के संचालक शिवराज सिंह ठाकुर के द्वारा बिलासपुर जिले के मंगला, उसलापुर, व हाफा व सकरी में बड़ी संख्या में अवैध प्लॉटिंग की जा रही है जिसकी जाँच कर कार्रवाई करने संभाग कमिश्नर और निगम आयुक्त से शिकायत की गई है। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और राजस्व सचिव को भी भेजा गया है..
निगम क्षेत्र हो या ग्रामीण चारो तरफ लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है जिसे रोकने में निगम और राजस्व अमला नाकाम नजर आ रहे है। निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कई बार कार्यवाई के बाद भी खुलेआम भूमाफिया खेतिहर भूमि को टुकड़ो में बाँट कर बेच रहे है.. भूमाफिया टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग और रेरा से अनुमति लिए बिना ही प्लाट बेच रहे है। जिस पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है, बस नोटिस भेज कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि राजस्व और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को जानकारी नहीं की अवैध प्लाटिंग कहा कहा हो रही है लेकिन आपसी समझदारी औए सेटिंग से सारा खेल जारी है।
ऐसा ही एक अवैध प्लाटिंग की महिला अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री, राजस्व सचिव, निगम कमिश्नर और संभाग आयुक्त राजस्व में शिकायत की हैं। शिकायत में उन्होंने कहा है कि बिलासपुर जिले के हॉफा, उसलापुर, मंगला व सकरी में गजमुख कन्ट्रक्शन के संचालक के द्वारा बड़ी संख्या में अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दिया जा रहा है, व फर्जी प्लॉटिंग कर शासन को आर्थिक छति पहुँचाई जा रही है, बिल्डर द्वारा मंगला क्षेत्र के पास उस्लापुर ओवर ब्रिज से लगे आकाश मार्ग में ख. न. 1381/1 से 1381/31 तक बिना डायवर्सन के एक एकड़ से अधिक जमीन को खुलेआम नियमों कि अवहेलना करते हुए बेचा जा रहा है इसके अलावा उसलापुर के पास व जैन इन्टरनेशनल स्कूल के पीछे जो भवनों का निर्माण कराया गया है वो भी शासन निर्देशो के विपरीत नियमों कि अवहेलना करते हुए व अधिकारीयों के साथ साठ गाठ करके बनवाया गया है..  इनके द्वारा हाफा क्षेत्र में भी 3 एकड से अधिक कि जमीन में बिना किसी टीएनसी रेरा के अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इनके पास टाउन एण्ड कन्ट्री प्लॉनिंग से किसी भी प्रकार कि अनुमति से संबंधित दस्तावेज है न रेरा से किसी भी प्रकार कि अनुमति ली गई है। इस मामले में जाँच कर उचित कार्रवाई करने की मांग शिकायतकर्ता ने की है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!