स्वतंत्र अवाज विशेष
जरूरत मंद बिटिया की मदद करने तत्काल थाना प्रभारी ने दी AB नेगेटिव खून.. ड्यूटी के साथ मानवता की पेश की मिशाल..
बिलासपुर– समाज की रक्षा करने के लिए तन मन निछावर करने वाले पुलिस वालों की कहानी हमेशा सुनने को मिलती है ऐसा ही परिदृश्य आज बिलासपुर में देखने को मिला जहां जांजगीर के कुलीपोटा गांव से थैलेसीमिया की इलाज कराने पहुंची एक बिटिया को AB नेगेटिव खून देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी का परिचय कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपति ने दिया.. थाना प्रभारी के इस अभिनव योगदान पर बिलासपुर एसपी ने शाबाशी दी, बता दें कि कोनी थाना प्रभारी पहले भी पांच बार वीरले एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप डोनेट कर चुके हैं।