स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई.. 100,00,000 से अधिक का जुर्माना वसूला..
बिलासपुर के खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.. इस दौरान कुल 505 प्रकरण दर्ज किए गए, जिस्म अलग-अलग नियमों के तहत जुर्माने के रूप में बड़ी राशि वसूली गई है.. जिला खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक अवैध खनिज उत्खनन परिवहन और भंडारण के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.. इसमें से अवैध खनिज उत्खनन के 62 प्रकरण में 22 लाख 52 हजार, अवैध भंडारण के तीन प्रकरण में 6 लाख 38 हजार रुपए वसूला गया है.. इसी तरह अवैध परिवहन के 440 प्रकरण में 92 लाख 86 हजार रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया है इसके अलावा कई मामले ऐसे हैं जिनका निराकरण अभी होना बाकी है जिससे राजस्व में और भी अधिक इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है..