स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर का सघन जनसंपर्क अभियान.. वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 17 की जनता से लिया आशीर्वाद..
बिलासपुर– नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी से महापौर के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं.. सुबह से लेकर देर रात तक जनता से मिलने उनकी समस्याओं को जानने और अपनी कार्य योजना को बताने के लिए एक-एक वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है आम आदमी पार्टी की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर जनता से मिल रही है और दिल्ली और पंजाब की कार्य योजना को जन-जन तक पहुंच रही है.. पार्टी के जिला अध्यक्ष और महापौर प्रत्याशी खगेश चंद्राकर शनिवार को वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 17 में सघन जनसंपर्क अभियान के तहत जनता से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खुलकर स्थानीयों से चर्चा की.. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछले 5 वर्ष में कांग्रेस का शासन था और उससे पहले भारतीय जनता पार्टी का लेकिन दोनों पार्टियों द्वारा शहर विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है.. परिसीमन के बाद बिलासपुर का क्षेत्रफल तो बढ़ा दिया गया, लेकिन शहर में शामिल किए गए ग्रामीण इलाकों का विकास शहरी तर्ज पर नहीं हो पाया है आज भी जनता मूलभूत समस्याओं के लिए जूझने को मजबूर हो गई है.. खासकर नए जुड़े क्षेत्रों में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया गया है बल्कि जनता पर टैक्स का बोझ और डाल दिया गया है,
महापौर प्रत्याशी खगेश चंद्राकर जनता से मिलते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि, जिस तरह सरकार ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया है और जनता का विश्वास कमाया है इस तरह बिलासपुर में भी नगर निगम में बैठने के बाद आम आदमी पार्टी के महापौर और पार्षद विकास कार्य करेंगे, क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना महापौर और पार्षद का मुख्य काम होता है, लेकिन पिछले के वर्षों में सिर्फ सत्ता की मलाई चाटने का काम राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया गया.. आज आम आदमी पार्टी और उनके प्रत्याशियों के साथ जनता जुड़ रही है और आम आदमी पार्टी जो भी वादा करती है उसे निश्चित ही पूरा करती है, बिलासपुर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने के साथ-साथ बिलासपुर की विरासत और भव्यता को संजोने का काम आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा..