सीपत पुलिस का अवैध शराब पर ताबड़तोड़ एक्शन.. सफाईकर्मी बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी.. शराब बिक्री में चर्चित गांव में दबिश देकर तीन लाख से अधिक की शराब जप्त, आठ आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर- जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिला है.. सीपत पुलिस ने शनिवार को खांडा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब और 32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की है, इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपनी पहचान छुपाई और सफाईकर्मी बनकर गांव में घुसकर ताबड़तोड़ रेड की.. कार्रवाई में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख बारह हजार रुपए बताई जा रही है.. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सीपत पुलिस को 21 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खांडा में कुछ लोग भट्ठी लगाकर अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने स्वयं टीम का नेतृत्व किया और सीपत टीआई गोपाल सतपथी सहित अन्य थाना स्टाफ की मदद से सात टीमों का गठन किया गया..
फिल्मी स्टाइल में पुलिस की एंट्री..
पुलिस ने अपना भेष बदलकर सफाईकर्मी के रूप में गांव में प्रवेश किया और चारों ओर से घेराबंदी कर रेड डाली.. पुलिस ने मौके से आरोपियों को भट्ठी में शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा और वहां पहले से डंप की गई कच्ची शराब को भी जब्त किया। छापेमारी के दौरान कुल 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 3,12,000 रुपए और 5.760 लीटर देशी प्लेन शराब कीमत 2560 रुपए जब्त की गई। साथ ही शराब बनाने के उपकरण और बर्तन भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है..
ये हैं गिरफ्तार आरोपी..
1. मीना बाई सिदार, 45 वर्ष,
2. चांदनी सिदार, 19 वर्ष,
3. परदेशी सिदार, 30 वर्ष,
4. सुकृता गोड़, 35 वर्ष,
5. वेद लाल गोड़, 55 वर्ष,
6. रेशम बाई सिदार, 47 वर्ष,
7. बेदमति गोड़, 53 वर्ष, सभी निवासी ग्राम खाड़ा थाना सीपत,
8. उत्तम भोई, 55 वर्ष (देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया) निवासी ग्राम जांजी।
कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान..
निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, धर्मेंद्र यादव, शिव सिंह बक्साल, अवधेश कश्यप, दीपक साहू, प्रीतिदास, ज्योति जगत सहित बिलासपुर रक्षित केंद्र और महिला टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही..