स्वतंत्र अवाज विशेष
महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की दुर्दशा रावण की तरह हो- सीमा.. ओम नगर में मनाया गया विजयादशमी का पर्व..
पूरे देश में बीते दिन विजयादशमी के त्यौहार को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर समाज में धर्म मर्यादा और एकत्व की भावना का प्रसार किया गया.. इस दौरान बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर के ओम नगर में दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर नगर निगम की वार्ड पार्षद और महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई..
इस दौरान सीमा ने बिलासपुरवासियों को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि, हम सभी को समाज में फैले हुए अधर्म और बुराई रूपी रावण का दहन करना है, समाज में धर्म और मर्यादा की स्थापना करनी चाहिए, आज से हजारों साल पहले अपनी मर्यादा को लांघकर रावण ने मां सीता का हरण किया था, जिसका परिणाम आज भी उसके प्रतिरूप का दहन करके समाज में उसे बुराई का प्रतीक बनाया गया है, इस तरह हमें ध्यान रखना चाहिए कि, महिलाओं के साथ कभी भी मर्यादा भंग ना हो वरना इसका हाल भी इस रावण की तरह होगा और आने वाली हर पीढ़ी उसे बुराई का प्रतीक मानकर उसका दहन करेगी..