स्वतंत्र अवाज विशेष

बिलासपुर नगर निगम में बेलतरा के वोटरों की बड़ी तादाद, त्रिलोक की उम्मीदवारी से कांग्रेस को फायदा.. देखिए त्रिलोक श्रीवास ने किया बड़ा दावा..

बिलासपुर– नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं पार्टी में दावेदार भी बड़ी संख्या में अपनी दावेदारी कर रहे हैं, बिलासपुर कांग्रेस कमेटी को आवेदन सौंपने ने आज कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की.. मीडिया से बात करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि, लंबे समय से उनका परिवार और वह जनता के बीच में अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ काम करते रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को आज वर्तमान समय में एक युवा चेहरे की जरूरत है जो बिलासपुर में पिछड़ा वर्ग से आता हूं अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वे बिलासपुर में महापौर का चुनाव जरूर जीतेंगे उन्होंने कहा कि लंबे समय से बेलतरा विधानसभा में काम किया है, और बिलासपुर नगर निगम का एक बड़ा क्षेत्र बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत आता है एक लाख से अधिक के बेलतरा विधानसभा के वोटर बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत रहते हैं अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा बता दे कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान लंबे समय से बेलतरा विधानसभा सीट से त्रिलोक श्रीवास दावेदारी करते रहे हैं.. 
इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ 500 से ज्यादा बिलासपुर नगर पालिका निगम के वरिष्ठ कांग्रेस जन युवा नेता मौजूद थे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास जताएगी, और उनके उम्मीदवार बनने से कांग्रेस का जीत सुनिश्चित होगा, पूरे 70 वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और महापौर भी कांग्रेस का बनेगा, साथ ही साथ अत्यधिक संख्या में कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीतकर आएंगे, त्रिलोक श्रीवास् समर्थकों ने नेहरू चौक से रैली निकालकर कांग्रेस भवन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए भारी उत्साह के साथ आवेदन पत्र जमा किया, इस अवसर पर कांग्रेस के जिला, प्रदेश पदाधिकारी जनप्रतिंनिधि गढ़ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे..
प्रमुख रूप से श्री नवल किशोर शर्मा पवन सिंह ठाकुर मोहन जायसवाल किशोर घोरे अधिवक्ता सुरेश गौतम के.डी. तिवारी रूप सिंह ठाकुर कामरान खान मोहसिन खान बंटी खान मंगल बाजपेई राहुल गोरख मुकेश अग्रवाल कृष्ण श्रीवास मोहसिन खान पवन सिंह ठाकुर रवि सूर्यवंशी शुभम श्रीवास्तव सुरेंद्र श्रीवास बसंत श्रीवास संतोष श्रीवास रोहन महानंद गोपीचंदवास राहुल आशु फूलचंद सारथी कमलेश सिंह जीतू शर्मा मयंक वर्मा आलोक ठाकरे कासिम अली बाबा ध्रुव कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज दीपक मानिकपुरी वेदव्यास श्रीवास हर्ष कश्यप आकाश सोनी अमन साहू हरि वर्मा सनत दूरी राजारमधुरी बलदेव ध्रुव राजेंद्र दुरी रवि बघेल राम प्रसाद चंद्राकर राम लखन जायसवाल चंद्रप्रकाश केसरवानी अनिल पटेल दीपक यादव इमरान खान शशि खंडे धर्मेंद्र रात्र दिव्य प्रकाश दुबे दिनेश ठाकुर रामावतार श्रीवास सोनू श्रीवास निखिल श्रीवास दीपक श्रीवास धर्मेंद्र श्याम बबलू श्रीवास राजकुमार श्रीवास मनोहर श्रीवास दीपक कश्यप दिव्य प्रकाश दुबे भैया लाल साहू रामदुलारे रजक अमित दुबे रमेश शिकारी प्रशांत काशी सोनू कश्यप दादू शिकारी सुखदेव तिवारी सुनील यादव राकेश चौहान असलम खान मुकेश बंजारे किशोर श्रीवास अनिल साहू दीपक महंत मनोज यादव मनोज बंजारे गौरव चतुर्वेदी राजेश पटेल राम श्रीवास सोनू यादव श्रीमती अमेरिका साहू नेहरू प्रधान सोनू श्रीवास नरेंद्र श्रीवास मनोहर लक्ष्मी श्रीवास राम अवतार श्रीवास प्रशांत ठाकुर दादूराम लसकर राजकुमार सहित 500 से ज्यादा कांग्रेसजन एवं समर्थक उपस्थित थे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!