स्वतंत्र अवाज विशेष
ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लगने से मचा हाहाकार.. दुर्ग स्टेशन के गुड शेड में खड़ी ट्रेन में लगी आग..
डेस्क– छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन के गुड शेड में खड़ी सवारी गाड़ी के एसी कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया है, वही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची है जहां लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक अब तक ट्रेन के एसी कोच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है..
दरअसल दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में खड़ी एक गाड़ी के एसी कोच में अचानक आग लगने से धुंए का गुबार उठने लगा, इसके बाद स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रही है, वहीं इस घटना में अब तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है..